Monday, June 16, 2008
बुझौवल
यकरंग वह घर कौन है , जामें है दस द्वार।
ऐसे घर में जो बसे , वाको क्या इतबार।। (जीव और देह )
यकरंग वह फल कौन है , बिन बोये फरियायँ।
बढत बढत इतने बढे , आखिर को झुक जायँ ।। (स्तन)
Friday, June 13, 2008
शायरी और शराब

हालांकि इस्लाम में शराब पीना वजिॆत है ..लेकिन उदूॆ शायरों ने जमकर शराब तो नही पी लेकिन धामिॆक उपदेशकों यानि वाइज की खूब फजीहत की...आइये देखते है कुछ चुनिंदा शायरों के चुनिंदा शेर...
शाम को जाम पिया सुबह को तौबा कर ली।
रिन्द के रिन्द रहें हाथ से जन्नत न गइ।। (अनाम)
................................................................................रखते है कहीं पांव तो पडता है कहीं और ।
साकी तू जरा हाथ तो ले थाम हमारा।। (इँशा)
...................................................................................कजॆ की पीते थे मय-औ यह समझते थे कि हां ।
रंग लाएगी हमारी फाका-मस्ती एक दिन ।। (गालिब)
.......................................................................................अंगूर में धरी थी पानी की चार बूंदे ।
जब से वो खिंच गइ है , तलवार हो गइ है।। (अनाम)
......................................................................................साकी तू मेरी जाम पे कुछ पढ के फूंक दे ।
पीता भी जाउँ और भरी की भरी रहे।। (अनाम)
....................................................................................साकिया अक्स पडा है जो तेरी आंखों का ।
और दो जाम नजर आते है पैमाने में ।। (अनाम)
......................................................................................
दिल छोड के यार क्यूंकि जावे ?
जख्मी हो शिकार क्यूंकि जावे ?
जबतक ना मिले शराबे दीदार ,
आंखो का खुमार क्युंकि जावे ? (वली)
..........................................................................रंगे शराब से मेरी नियत बदल गइ ।
वाइज की बात रह गइ साकी की चल गइ।
तैयार थे नमाज पे हम सुन के जिक्रे-हूर ।
जलवा बुतों का देख के नियत बदल गइ ।।
चमका तेरा जमाल जो महफिल में वक्ते शाम ।
परवाना बेकरार हुआ शमां जल गइ।। (अकबर)
.......................................................................................मस्जिद में बुलाता है हमें जाहिदे-नाफहम ।
होता अगर कुछ होश तो मैखाने ना जाते।। (अमीर मीनाइ)
......................................................................................................
चलिये आज के लिए इतना ही पैग काफी है।
Wednesday, June 11, 2008
नारी तू नारायणी
( एक मित्र ने मुझे एक लतीफा मेल किया था ..मैनें पहले इसे नही सुना था ..हो सकता है आप ने इस लतीफे को सुना हो..कुछ भी हो मुझे बडा अच्छा लगा. चलिये इसे मैं अपने ब्लाग पर डाल रहा हूँ).
ग्यारह लोग एक हेलीकॉप्टर से रस्सी से लटक रहे थे।दस आदमी और एक औरत।रस्सी कमजोर थी और एक साथ इतने लोगों को लटका करले जाने में टूटने का खतरा था।कम से कम किसी एक आदमी को रस्सी छोड़नी ही थीअन्यथा सारे लोगों की जान खतरे में आ सकती थी। पर बलिदान कौन करे?यह सोच विचार चल ही रहा था कि महिला ने भावुक होकर कहना शुरु किया।उसने कहा कि वह स्वेच्छा से रस्सी छोड़ रही है,क्योंकि त्याग करना स्त्री का स्वभाव है।वह रोज की अपने पति और बच्चों के लिये त्याग करती हैऔर व्यापक रूप से देखा जाये तो स्त्रियां पुरुषों के लिये नि:स्वार्थत्याग करती ही आई हैं।जैसे ही महिला ने अपना भाषण खत्म किया,सभी पुरुष एक साथ ताली बजाने लगे।
Saturday, June 7, 2008
हमारा बिहार
Wednesday, June 4, 2008
लालू जी की लीला
